सहारनपुर: सुहागिनों के लिए सबसे खास पर्व करवा चौथ गुरुवार को है. इसी के साथ बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई है. महिलाएं फैंसी चूड़ियां, ज्वेलरी और साथ ही साथ मेकअप का सामान लेने में व्यस्त हैं. इसके साथ ही इस खास दिन पर महिलाएं एक दूसरे से अधिक खूबसूरत दिखने का प्रयास भी करती हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: चौथ से पहले 'करवा' के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह, मनाया जश्न
पत्नि रखती है पति के लंबी उम्र के लिए व्रत
करवा चौथ का व्रत शादीशुदा जोड़ों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं सज-धज के अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. रात में चांद निकलने पर छलनी से पहले चांद और फिर अपने पति को छलनी से देखती हैं.
इसके बाद पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेती हैं. पति भी अपने हाथों से जल पिलाकर अपनी पत्नी का व्रत सम्पूर्ण करता है. इस प्रकार यह व्रत पति और पत्नी दोनों के लिए ही विशेष महत्व रखता है.