सहारनपुर: जिले के थाना सरसावा हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में बारातियों से भरे टाटा मैजिक गाड़ी को स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टाटा मैजिक में सवार 8 महिलाएं घायल हो गईं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सरसावा हाइवे के पास टाटा मैजिक गाड़ी को सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी. जिससे टाटा मैजिक गाड़ी में सवार महिलाएं घायल हो गईं. गाड़ी में सवार महिलाएं बारात समारोह में शामिल होने जा रही थीं. कार में सवार युवक मौके से भागने लगे, लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
घायलों को राहगीरों की मदद से सरसावा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 8 में से 2 महिलाओं की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.