सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों की बादशाही बाग रेंज में हाथी का 50 लाख साल पुराना जबड़ा मिला है. इसे देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने प्रमाणित भी किया है. कार्बन डेटिंग से हाथी के जबड़े (जीवाश्म) की उम्र की जानकारी मिली है. जबड़े के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने मुख्य वन संरक्षण वीके जैन से खास बातचीत की.
मुख्य वन संरक्षक वीके जैन ने बताया कि शिवालिक वन क्षेत्र में 50 लाख वर्ष पुराना फॉसिल यानी हाथी के दांत का जबड़ा मिला है, जो कि सहारनपुर जिले के लिए एक बड़ी बात है. सहारनपुर वन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाकर वन्यजीवों को कैमरे में कैद किया जा रहा था. इस दौरान विशेष सर्वेक्षण भी किया जा रहा था, इसी दौरान 50 लाख वर्ष पुराना एक हाथी का फॉसिल यानी जबड़ा प्राप्त किया गया है, जो शिवालिक पहाड़ियों की बादशाही बाग रेंज से मिला है.
मुख्य वन संरक्षक वीके जैन ने बताया कि हाथी के जबड़े का अध्ययन वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों से कराया गया. उन्होंने बताया कि यह जबड़ा 50 लाख वर्ष पुराने हाथी का है. इसे 'स्टेगोडॉन' कहते हैं, जो कि वर्तमान में विलुप्त हो चुके हैं और यह लगभग 50 लाख वर्ष से भी अधिक पुराना है. इसे पहली बार क्षेत्र में रिपोर्ट किया गया है. यह शिवालिक रेंज की डाकपठान फॉरमेशन का है. 'स्टेगोडॉन' का दात करीब 12 से 18 फीट लंबा होता था. इसके समकक्ष घोड़ा, जिराफ, हिप्पोपोटेमस आदि जीव आते थे. अब इस जबड़े को संरक्षित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी पर टिप्पणी, कार्रवाई की मांग की