ETV Bharat / state

सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज

शामली में हवालात में बंद 2 बदमाश गुरुवार को सुबह के समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद निगरानी में तैनात सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश
हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:22 PM IST

शामली: जनपद में हवालात में बंद 2 बदमाश गुरुवार को सुबह के समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. अधिकारियों के निर्देश पर दोनों फरार बदमाशों समेत निगरानी में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें कि बुधवार की देर रात को पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए लूट और चोरी की योजना बना रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, लेकिन दोनों बदमाश सुबह करीब 5 बजे हवालात से फरार हो गए. झिंझाना थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने 21 सितंबर की रात को लूट और चोरी की योजना बना रहे 2 बदमाशों कुंडा सहारनपुर निवासी रहीस उर्फ काला और चैसाना निवासी गुफरान को गिरफ्तार किया था.

जानकारी देते एएसपी ओपी सिंह

उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह के अनुसार, वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें चौसाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा मोड़ के पास कुछ बदमाशों के इक्ट्ठा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दबिश देकर दोनों बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों बदमाशों को रात के समय चौसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद कर दिया गया था, लेकिन दोनों बदमाश 22 सितंबर की सुबह हवालात से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी पर योगेंद्र नाम का आरक्षी निगरानी पर तैनात था. इस मामले में आरक्षी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों समेत आरक्षी योगेंद्र के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दोनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

इसे पढ़ें- लखनऊ, वाराणसी समेत UP में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 8 संदिग्ध गिरफ्तार

शामली: जनपद में हवालात में बंद 2 बदमाश गुरुवार को सुबह के समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. अधिकारियों के निर्देश पर दोनों फरार बदमाशों समेत निगरानी में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें कि बुधवार की देर रात को पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए लूट और चोरी की योजना बना रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, लेकिन दोनों बदमाश सुबह करीब 5 बजे हवालात से फरार हो गए. झिंझाना थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने 21 सितंबर की रात को लूट और चोरी की योजना बना रहे 2 बदमाशों कुंडा सहारनपुर निवासी रहीस उर्फ काला और चैसाना निवासी गुफरान को गिरफ्तार किया था.

जानकारी देते एएसपी ओपी सिंह

उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह के अनुसार, वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें चौसाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा मोड़ के पास कुछ बदमाशों के इक्ट्ठा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दबिश देकर दोनों बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों बदमाशों को रात के समय चौसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद कर दिया गया था, लेकिन दोनों बदमाश 22 सितंबर की सुबह हवालात से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी पर योगेंद्र नाम का आरक्षी निगरानी पर तैनात था. इस मामले में आरक्षी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दोनों फरार बदमाशों समेत आरक्षी योगेंद्र के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दोनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

इसे पढ़ें- लखनऊ, वाराणसी समेत UP में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 8 संदिग्ध गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.