शामली : जिले के कैराना में जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों ने सोमवार को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों आरोपी अपने हाथों को उठाकर गिड़गिड़ाते हुए कैराना कोतवाली में पहुंचे. पुलिस के सामने गुनाह से तौबा करने लगे. जीवन में कभी भी अपराध नहीं करने की कसमें खाने लगे. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला ?
दअरसल, 30 नवंबर को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव रामड़ा में जानलेवा हमले की वारदात सामने आई थी. वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया था. सोमवार को इसी मुकदमें में वांछित चल रहे रामड़ा गांव निवासी नाहिद और भूरा उर्फ साबिर अपने दोनों हाथों को उठाकर खुद ही सरेंडर करने के लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने भविष्य में कोई गुनाह नहीं करने कसम खाई. साथ ही पुलिस से गुहार लगाते हुए रहम की मांग की. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
क्या बोले एसपी ?
एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि 30 नवंबर को रामड़ा गांव में बच्चों के विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. फसाद में कुछ लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थी. पुलिस ने आरोपी हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए दबिश शुरू कर दी थी.
इसे भी पढे़ं- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट
एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था की सख्ती के चलते जानलेवा हमले के दो आरेापियों ने सोमवार को खुद ही कैराना कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप