शामली: बजाज शुगर मिल के गनमैन की हत्या के प्रयास की वारदात मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर गनमैन के सिर पर बंदूक से हमला किया. बदमाश सिर पर हमला करके गनमैन को मौत के घाट उतारने की फिराक में था. वारदात में विफल रहने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है.
वारदात को अंजाम देने में असफल रहा आरोपी...
- मामला शामली जनपद के थाना भवन कस्बे में स्थित बजाज शुगर मिल का है.
- सहारनपुर के गांव झबिरन का रहने वाला शिवकुमार पिछले ढ़ाई साल से गनमैन की पोस्ट पर तैनात है.
- शिवकुमार रात के समय अपनी ड्यूटी पर तैनात था. वह कुर्सी पर बैठा हुआ था.
- अज्ञात हमलावर पीछे से दबे पांव आया. उसने बंदूक की बट से गनमैन के सिर पर हमला किया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात...
- गनमैन की हत्या के प्रयास की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
- अज्ञात बदमाश के हमले में गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसने मौके पर हिम्मत दिखाई, जिसके चलते उसकी जान बच गई.
- गनमैन को हरकत में आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके भागने की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
- इलाज कराने के बाद गनमैन शिकायत लेकर एसपी अजय कुमार से मिला.
- एसपी ने मामले में थाना भवन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.
जनसुनवाई के दोरान थाना भवन क्षेत्र से एक फरियादी आए थे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह शुगर मिल के गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने चुपके से पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था. आज तहरीर में वारदात की सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी जानकारी दी गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं.
-अजय कुमार, एसपी