ETV Bharat / state

शामली: गनमैन की हत्या का प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात - Crime in UP

शामली जिले के थाना भवन कस्बे में स्थित बजाज शुगर मिल में तैनात सुरक्षाकर्मी पर अज्ञात हमलावर ने चुपके से हमला कर दिया था. पूरी वारदात वहां लेग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

शामली में गनमैन की हत्या का प्रयास.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:37 PM IST

शामली: बजाज शुगर मिल के गनमैन की हत्या के प्रयास की वारदात मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर गनमैन के सिर पर बंदूक से हमला किया. बदमाश सिर पर हमला करके गनमैन को मौत के घाट उतारने की फिराक में था. वारदात में विफल रहने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है.

शामली में गनमैन की हत्या का प्रयास.

वारदात को अंजाम देने में असफल रहा आरोपी...

  • मामला शामली जनपद के थाना भवन कस्बे में स्थित बजाज शुगर मिल का है.
  • सहारनपुर के गांव झबिरन का रहने वाला शिवकुमार पिछले ढ़ाई साल से गनमैन की पोस्ट पर तैनात है.
  • शिवकुमार रात के समय अपनी ड्यूटी पर तैनात था. वह कुर्सी पर बैठा हुआ था.
  • अज्ञात हमलावर पीछे से दबे पांव आया. उसने बंदूक की बट से गनमैन के सिर पर हमला किया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात...

  • गनमैन की हत्या के प्रयास की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
  • अज्ञात बदमाश के हमले में गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसने मौके पर हिम्मत दिखाई, जिसके चलते उसकी जान बच गई.
  • गनमैन को हरकत में आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके भागने की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
  • इलाज कराने के बाद गनमैन शिकायत लेकर एसपी अजय कुमार से मिला.
  • एसपी ने मामले में थाना भवन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.

जनसुनवाई के दोरान थाना भवन क्षेत्र से एक फरियादी आए थे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह शुगर मिल के गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने चुपके से पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था. आज तहरीर में वारदात की सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी जानकारी दी गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं.
-अजय कुमार, एसपी

शामली: बजाज शुगर मिल के गनमैन की हत्या के प्रयास की वारदात मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर गनमैन के सिर पर बंदूक से हमला किया. बदमाश सिर पर हमला करके गनमैन को मौत के घाट उतारने की फिराक में था. वारदात में विफल रहने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है.

शामली में गनमैन की हत्या का प्रयास.

वारदात को अंजाम देने में असफल रहा आरोपी...

  • मामला शामली जनपद के थाना भवन कस्बे में स्थित बजाज शुगर मिल का है.
  • सहारनपुर के गांव झबिरन का रहने वाला शिवकुमार पिछले ढ़ाई साल से गनमैन की पोस्ट पर तैनात है.
  • शिवकुमार रात के समय अपनी ड्यूटी पर तैनात था. वह कुर्सी पर बैठा हुआ था.
  • अज्ञात हमलावर पीछे से दबे पांव आया. उसने बंदूक की बट से गनमैन के सिर पर हमला किया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात...

  • गनमैन की हत्या के प्रयास की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
  • अज्ञात बदमाश के हमले में गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसने मौके पर हिम्मत दिखाई, जिसके चलते उसकी जान बच गई.
  • गनमैन को हरकत में आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके भागने की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
  • इलाज कराने के बाद गनमैन शिकायत लेकर एसपी अजय कुमार से मिला.
  • एसपी ने मामले में थाना भवन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.

जनसुनवाई के दोरान थाना भवन क्षेत्र से एक फरियादी आए थे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह शुगर मिल के गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने चुपके से पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था. आज तहरीर में वारदात की सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी जानकारी दी गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं.
-अजय कुमार, एसपी

Intro:Up_sha_01_gunman_vis_upc10116

शामली जिले में बजाज शुगर मिल के गनमैन की हत्या के प्रयास की वारदात मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर गनमैन के सिर पर बंदूक से हमला किया. बदमाश सिर पर हमला करके गनमैन को मौत के घाट उतारने की फिराक में था. वारदात में विफल रहने के बाद हत्या मौके से फरार हो गया. एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है. Body:
शामली: मामला शामली जनपद के थानाभवन कस्बे में स्थित बजाज शुगर मिल का है. यहां पर सहारनपुर के गांव झबिरन का रहने वाला शिवकुमार पिछले ढ़ाई साल से गनमैन की पोस्ट पर तैनात है. शिवकुमार रात के समय अपनी ड्यूटी पर तैनात था. वह कुर्सी पर बैठा हुआ था. इसी बीच अज्ञात हमलावर पीछे से दबे पांव आया. उसने बंदूक की बट से गनमैन के सिर पर हमला किया. हमले के बाद गनमैन उठकर भागने लगा, जिसके बाद हमलावर की मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
. गनमैन की हत्या के प्रयास की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

. अज्ञात बदमाश के हमले में गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसने मौके पर हिम्मत दिखाई, जिसके चलते उसकी जान बच गई.

. गनमैन को हरकत में आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके भागने की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

. ईलाज कराने के बाद गनमैन शिकायत लेकर एसपी अजय कुमार से मिला. एसपी ने मामले में थानाभवन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. Conclusion:
इन्होंने कहा—
जनसुनवाई के दोरान थानाभवन क्षेत्र से एक फरियादी आए थे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह शुगर मिल के गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दरम्यिान किसी ने धोखे से चुपके से पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया था. वें अपना दवा—ईलाज कराते रहे. आज तहरीर में वारदात की सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी जानकारी दी गई. जिस आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस सबूत इक्ट्ठा कर अज्ञात व्यक्ति का सुराग तलाशने की कोशिश करेगी.
— अजय कुमार, एसपी शामली

बाइट: शिवकुमार, घायल गनमैन
बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.