शामली: जिले में तीन लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वार के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- वारदात कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बधुपुरा की है.
- गांव के रहने वाले फुरकान अपने घर पर लेटा हुआ था.
- इसी बीच तीन लोग घर में घुस गए और फुरकान पर चाकू से हमला कर दिया.
- चाकू से हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.
- परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
- पुलिस ने घायल के भाई इकराम की शिकायत पर गांव के ही महरूप, महेरदीन और सादिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बीएसपी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बजट और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल