ETV Bharat / state

शामली: एक लाख उड़ाकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शामली न्यूज़

यूपी के शामली में आए दिन लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां व्यापारी का थैला काटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश के कब्जे से व्यापारी के एक लाख रूपए भी बरामद किए गए.

एक लाख उड़ाकर भागा बदमाश
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:06 PM IST

शामली: जनपद के थानाभवन इलाके में शगुन जनरल स्टोर के नाम से कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी संजेश कुमार सैनी अपनी दुकान का सामान लेने के लिए सहारनपुर जा रहे थे. उनके पास एक लाख रूपए का कैश थैले में मौजूद था. जब व्यापारी सहारनपुर जाने के लिए बस में चढ़ रहा था, इसी बीच एक बदमाश ने थैले पर ब्लैड मारकर कैश निकाल लिया.

एक लाख उड़ाकर भागा बदमाश.

क्या है पूरा मामला:

  • थैला हल्का होने पर व्यापारी बस में चढ़ने के बजाय फौरन नीचे उतर गया.
  • व्यापारी ने बदमाश को कैश लेकर भागते देख शोर मचा दिया.
  • व्यापारी की शगुन जनरल स्टोर के नाम से कास्मैटिक की दुकान है.
  • व्यापारी ने बदमाश का पीछा किया.
  • व्यापारी की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर आ गई.
  • पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया.
  • बदमाश का चालान कर जेल भेज दिया गया है.

एक व्यापारी संगेश जो थानाभवन के हैं, अपनी दुकान का सामान लेने के लिए एक लाख रूपए लेकर सहारनपुर जा रहे थे. बस में चढ़ते समय मोनू नाम के युवक ने उनका थैला काट लिया, पुलिस मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी को वारदात के बाद फौरन रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
सुरेंद्र यादव, सीओ, थानाभवन


शामली: जनपद के थानाभवन इलाके में शगुन जनरल स्टोर के नाम से कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी संजेश कुमार सैनी अपनी दुकान का सामान लेने के लिए सहारनपुर जा रहे थे. उनके पास एक लाख रूपए का कैश थैले में मौजूद था. जब व्यापारी सहारनपुर जाने के लिए बस में चढ़ रहा था, इसी बीच एक बदमाश ने थैले पर ब्लैड मारकर कैश निकाल लिया.

एक लाख उड़ाकर भागा बदमाश.

क्या है पूरा मामला:

  • थैला हल्का होने पर व्यापारी बस में चढ़ने के बजाय फौरन नीचे उतर गया.
  • व्यापारी ने बदमाश को कैश लेकर भागते देख शोर मचा दिया.
  • व्यापारी की शगुन जनरल स्टोर के नाम से कास्मैटिक की दुकान है.
  • व्यापारी ने बदमाश का पीछा किया.
  • व्यापारी की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर आ गई.
  • पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया.
  • बदमाश का चालान कर जेल भेज दिया गया है.

एक व्यापारी संगेश जो थानाभवन के हैं, अपनी दुकान का सामान लेने के लिए एक लाख रूपए लेकर सहारनपुर जा रहे थे. बस में चढ़ते समय मोनू नाम के युवक ने उनका थैला काट लिया, पुलिस मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी को वारदात के बाद फौरन रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
सुरेंद्र यादव, सीओ, थानाभवन


Intro:Up_sha_02_badmaash_vis_upc10116


शामली में व्यापारी का थैला काटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने जनता की मद्द से घेरचेप कर गिरफ्तार कर लिया. रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश के कब्जे से व्यापारी के एक लाख रूपए भी बरामद हो गए. बदमाश के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.Body:शामली: मामला जनपद के थानाभवन कस्बे का है. यहां पर शगुन जनरल स्टोर के नाम से कास्मैटिक की दुकान करने वाले व्यापारी संजेश कुमार सैनी अपनी दुकान का सामान लेने के लिए सहारनपुर जा रहे थे. उनके पास एक लाख रूपए का कैश थैले में मौजूद था. जब व्यापारी सहारनपुर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे, इसी बीच एक बदमाश ने उनके थैले पर ब्लैड मारकर कैश निकाल लिया था.

व्यापारी की सर्तकता आई काम
. बदमाश द्वारा ब्लेड मारने के बाद थैला हल्का होने पर व्यापारी बस में चढ़ने के बजाय फौरन नीचे उतर गया.

. व्यापारी संजेश कुमार ने एक बदमाश को कैश लेकर भागते देख शोर मचा दिया. व्यापारी ने खुद भी बदमाश का पीछा शुरू कर दिया.

. पास ही बैंक चेकिंग कर रहा पुलिस का गश्ती दल व्यापारी की आवाज सुनकर फौरन मौके पर आ गया. पुलिस कर्मियों ने लोगों की मद्द से घेराबंदी कर बदमाश को कब्जे में ले लिया.

. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गढ़ीदौलत कांधला निवासी मोनू बताया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश शातिर जेबकतरा है.Conclusion:इन्होंने कहा—
एक व्यापारी संगेश जो थानाभवन के है, अपनी दुकान का सामान लेने के लिए एक लाख रूपए लेकर सहारनपुर जा रहे थे. बस में चढ़ते समय मोनू नाम के युवक ने उनका थैला काट लिया. पुलिस मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी को वारदात के बाद फौरन रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
— सुरेंद्र यादव, सीओ थानाभवन।

बाइट: सुरेंद्र यादव, सीओ थानाभवन
बाइट: संजेश कुमार, पीडित व्यापारी

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.