सोनभद्र: जिले से होकर जा रहे यूपी के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह के काफिले को ट्रांसपोर्टर्स ने लोढ़ी टोल-प्लाजा पर रोक दिया. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ एक शिकायती पत्र भी सौंपा गया. ट्रांसपोर्टर्स का नेतृत्व सोनांचल ट्रक ऑनर्स एसोशिएशन के अध्य्क्ष कमल किशोर कर रहे थे.
बता दें कि चीफ सेक्रेटरी का काफिला जिले के लोढ़ी टोल प्लाजा से होकर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक संचालको ने उन्हें शिकायती पत्र सौंपा. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुछ बालू-गिट्टी के ट्रक मालिकों को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं. उनकी गाड़ियां बिना परमिट और एमएम - 11के चली जाती हैं, लेकिन दूसरे ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां वह पकड़कर उन पर 2लाख से अधिक का जुर्माना लगा देते हैं. खान अधिकारी पर ट्रक संचालको ने सिंडिकेट बनाकर बालू-गिट्टी की गाड़ियां बिना परमिट के पास कराने की बात कही. चीफ सेक्रेटरी ने ट्रांसपोर्टर को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
इसे भी पढ़ें - प्रयागराज : ट्रक मालिकों ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव - प्रयागराज में अवैध वसूली
25 लोगों पर एफआईआर दर्ज : सोनांचल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया मुख्य सचिव को रॉबर्टसगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास उनका काफिला रोककर ज्ञापन देने से खान अधिकारी काफी नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने कई गाड़ियों का चालान यह कहते हुए कर दिया कि तुम लोगों ने मेरी शिकायत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से की है. अब मैं तुम लोगों को नहीं छोडूंगा.
इसके बाद जब ट्रांसपोर्टर खनिज अधिकारी से विरोध जताने पहुंचे, तो उन्होंने सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत 25 लोगों के खिलाफ रॉबर्टसगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया. ट्रक संचालकों का कहना है कि बदले की भावना से उन्होंने ट्रक एसोशिएशन के लोगों पर एफआईआर कराई है.
ट्रक एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि खान अधिकारी सोनभद्र शैलेंद्र सिंह के द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कामों की जांच तत्काल कराई जाए. उनके द्वारा फर्जी परमिट का भी सिंडिकेट चलाया जा रहा है. साथ ही बगैर परमिट के ट्रकों को भी पास कराया जा रहा है. ऐसे में अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो ट्रक ऑपरेटर उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
वही इस संबंध में खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रक ऑपरेटर बालू गिट्टी लदी ट्रकों के चालान का विरोध कर रहे थे और सीज गाड़ियों को छोड़ने का दबाव बना रहे थे. इसी वजह से उनके खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें - बरेली टोल प्लाजा पर दिखाई थी दबंगई, कर्मी पर चढ़ाई कार, 5 को हुई अजीवन कारावास - BAREILLY COURT NEWS