शामली: कैराना पलायन की वजह से सुर्खियों में आए शामली जिले में अब पलायन एक फैशन बन गया है. जनपद के डीएम, एसपी भी इस फैशन से परेशान आ चुके हैं. यहां लोग एक-दूसरे को फंसाने, अपनी बात मनवाने और यहां तक कि अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए भी पलायन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने ऐसा करने के लिए उकसाने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है.
सांसद हुकुम सिंह ने उठाया था मुद्दा
जून 2016 में तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद हुकुम सिंह ने जिले के कैराना और कांधला से पलायन करने वाले परिवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके बाद कैराना पलायन का मुद्दा देश और दुनिया में छा गया था. स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ यह मुद्दा राष्ट्रीय विमर्श बन गया. राजनीतिक दलों ने भी इस मुद्दे का खूब इस्तेमाल किया.
इससे लोगों का ध्यान पीड़ित परिवारों की ओर गया, लेकिन अब यहां पलायन एक फैशन बनकर रह गया है. जिला प्रशासन को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कई बार इन मामलों से पुलिस की कार्रवाई भी प्रभावित होती नजर आई है.
पलायन बिगाड़ रहा जिले का माहौल
6 जून 2019 को ईद के त्योहार के दौरान शामली के अजुध्या चौक पर मोमोज खाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में कुछ लोगों ने साजिश के चलते मोहल्ला ठठेरान में दर्जनों परिवारों ने 'मकान बिकाऊ है' लिखवाते हुए पलायन का राग अलापना शुरू कर दिया था. मामले में पुलिस-प्रशासन की जमकर फजीहत हुई थी. डीएम-एसपी को प्रेसवार्ता करनी पड़ी थी. जांच में पता चला कि पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए यह षड़यंत्र रचा गया था. ऐसे कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं.
कुछ इस तरह बढ़े पलायन के मामले
- अगस्त 2018- कैराना के बराला गांव में पलायन.
- मार्च 2019- कांधला के नाला गांव में पलायन.
- मई 2019- चुनावी रंजिश के चलते चौतरा गांव में पलायन.
- जून 2019- शामली के मोहल्ला ठठेरान में पलायन.
- जून 2019- में शामली की कृष्णा कुंज कॉलोनी में पलायन.
- अगस्त 2019- जलभराव के चलते भारसी गांव में पलायन.
उकसाने वालों पर होगी कार्रवाई
- पलायन के मामलों में बिना वजह वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.
- डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को ऐसा करने वालों के चिन्हिकरण के आदेश दिए हैं.
- एसपी अजय कुमार पहले ही ऐसे मामलों में लोगों को उकसाने वालों पर कानूनी शिकंजा कसने की चेतावनी दे चुके हैं.
यहां पलायन फैशन बन गया है. अब जांच करा रहे हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं. लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- अखिलेश कुमार सिंह, डीएम