शामली: ईंट निर्माता समिति ने सरकार पर मनमाना रवैया अपनाते हुए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. भट्टा मालिकों ने कहा कि इसके खिलाफ 10 दिसंबर को भट्ठा मालिक दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे. प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो श्रमिकों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
- ईंट-भट्ठा मालिक दस दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
- एनजीटी के आदेशों के तहत अधिकांश भट्टे जिग-जैग प्रणाली में परिवर्तित हो चुके हैं.
- भट्ठा मालिकों द्वारा यह परिवर्तन एनजीटी के आदेशों के तहत किया गया है.
- आरोप है कि इसके बावजूद भी एनजीटी ने 15 दिसंबर तक सभी भट्ठे बंद करा दिए हैं.
- भट्ठा मालिकों की मांग है कि सरकार, एनजीटी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भट्ठों को चलाने के लिए एक अवधि तय करे.
- भट्ठों को बार-बार बीच में बंद करने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-शामली: जिसे कब्र में किया था दफन, वो 30 साल बाद लौटा घर
सरकार से की जाएगी ये मांग
- दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान भट्ठा मालिक सरकारी निर्माण कार्य में फ्लाई ऐश ईंट का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग.
- भट्ठा संचालकों को दो मीटर तक खनन की छूट दिए जाने की मांग.
- खनन से पूर्व स्वच्छता प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म करने की मांग.
- ईंट भट्ठों पर श्रमिक कानूनों में भी छूट देने की मांग.
- 25 फरवरी 2020 से लाल ईंट निर्माण पर प्रतिबंध की अधिसूचना को निरस्त करने की मांग.
- ईंट मिट्टी को माइनर मिनरल से बाहर कर खनिज नीति में बदलाव की मांग सरकार से करेगी.
इसे भी पढ़ें-शामली: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार