ETV Bharat / state

शामली में मुठभेड़ के दौरान लुटेरे को लगी गोली, साथी फरार - शामली में लुटेरे को लगी गोली

शामली में पुलिस ने मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

etv bharat
लुटेरे को लगी गोली
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:39 PM IST

शामली: जिले में मुठभेड के दौरान एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया है.


शुक्रवार को एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि जिले के बाबरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा दो लुटेरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई थी. सूचना पर लुटेरों की घेराबंदी शुरू की गई, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो(Police shot robber in Shamli) गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान माल्हीपुर कांधला निवासी राशिद और फरार अभियुक्त की पहचान उसी के गांव के साहिल के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, दीवार तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढे़ं:रायबरेली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश और उसका फरार साथी लूट और चोरी की वारदातों में माहिर है. आठ अगस्त को इन्ही बदमाशों ने बाबरी थाना क्षेत्र में कई किसानों के नलकूपों से सामान चोरी किया था. एसपी ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाश पर करीब छह मुकदमें दर्ज है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढे़ं:कौशांबी में ऐसिड अटैक के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

शामली: जिले में मुठभेड के दौरान एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया है.


शुक्रवार को एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि जिले के बाबरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा दो लुटेरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई थी. सूचना पर लुटेरों की घेराबंदी शुरू की गई, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो(Police shot robber in Shamli) गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान माल्हीपुर कांधला निवासी राशिद और फरार अभियुक्त की पहचान उसी के गांव के साहिल के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, दीवार तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढे़ं:रायबरेली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश और उसका फरार साथी लूट और चोरी की वारदातों में माहिर है. आठ अगस्त को इन्ही बदमाशों ने बाबरी थाना क्षेत्र में कई किसानों के नलकूपों से सामान चोरी किया था. एसपी ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाश पर करीब छह मुकदमें दर्ज है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढे़ं:कौशांबी में ऐसिड अटैक के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.