शामली: जनपद में अन्य राज्यों से आए मजूदर विभिन्न स्थानों पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए हैं. इन मजदूरों के कोविड-19 टेस्ट भी निगेटिव आ गए हैं लेकिन स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें घर भेजने से पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करके रखा गया है. अब ऐसे मजदूरों को जिला प्रशासन योग शिक्षा और मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिलाएगा.
क्वारंटाइन मजदूरों को योग कराने की पहल
डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागर कक्ष में जिले के योग शिक्षकों की बैठक लेते हुए विचार-विमर्श किया. इस बैठक में विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन किए गए मजदूरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें योग प्रशिक्षण दिए जाने पर सुझाव मिले. योग शिक्षकों ने बताया कि योग और मेडिटेशन के प्रशिक्षण से इन मजदूरों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मानसिक तनाव से भी दूर रखा जा सकता है.
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि महामारी के समय लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है. इसके लिए योग और ध्यान बेहद जरूरी है. इसके लिए जिले के सम्मानित योग शिक्षक भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. इस ओर सुरक्षित कार्ययोजना बनाकर योग प्रशिक्षण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं.