शामलीः जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. उनके साथ धक्कामुक्की और अभद्रता भी की गई. पुलिस ने एसीएमओ की तहरीर पर दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ कथित डॉक्टरों ने सरेबाजार दौड़ाते हुए अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एसीएमओ का आरोप है कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई.
ये है पूरा मामला
शामली के अपर मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार झोलाछाप चिकित्सकों की जांच के लिए टीम के साथ थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने जलालाबाद मेन मार्केट में क्लीनिक चलाने वाले दो झोलाछाप चिकित्सकों नरेश शर्मा और जितेंद्र निर्वाल के क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए उनके पंजीकरण, चिकित्सकीय डिग्री और अन्य अभिलेख जांच के लिए मांगे. आरोप है कि कथित डॉक्टरों ने अभद्रता करते हुए एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाजार में दौड़ा दिया. एसीएमओ के साथ गाली-गलौच, अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बाजार में मौजूद लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एसीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत वें टीम को लेकर जलालाबाद कस्बे में पहुंचे थे. यहां पर जब वे दो क्लीनिकों पर जांच के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टरों ने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा पैदा किया.
इसे भी पढ़ें- वन रैंक वन पेंशन सरकार का नीतिगत निर्णय, कोई संवैधानिक दोष नहीं: न्यायालय
एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने कहा कि पुलिस ने एसीएमओ की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों नरेश शर्मा और जितेंद्र निर्वाल के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की संबंधित धाराओं समेत आईपीसी की धारा 175, 176, 420, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो भी पुलिस के संज्ञान में आई है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश थाना पुलिस को दिये गये हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप