शामली: जिले में पुलिस ने मूंगफली व्यापारी के मुनीम से हुई 2.53 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट की रकम, हथियार और बाइक भी बरामद की है. 25 जनवरी को कैराना के मूंगफली व्यापारी के मुनीम से जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी.
- कैराना निवासी हाजी जिंदा और सरवर पार्टनरशिप में मूंगफली के थोक का काम करते हैं.
- 25 जनवरी को उनका मुनीम वारिस बागपत के कस्बा बड़ौत और बिराल से आढ़तियों से भुगतान लेकर लौट रहा था.
- कांधला क्षेत्र में भारसी मोड़ के निकट बाइक सवार तीन बदमाश मुनीम से 2.53 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे.
- वारदात में कांधला पुलिस ने दोघट बागपत निवासी सईद, सोनू उर्फ बाबा और असलम को गिरफ्तार किया गया है.
- गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट की रकम में से 1.15 लाख रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, चाकू व बाइक बरामद हुई है.
- गिरफ्तार बदमाशों का एक साथी रोबिन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार असलम भी मूंगफली का कारोबार करता है. लूट की साजिश असलम ने रची थी. मुनीम असलम के यहां भी भुगतान लेने के लिए आता था, जिसकी जानकारी उसने अपने तीन साथियों को दी थी. वारदात में रोबिन नाम का अभियुक्त वांछित चल रहा है. कांधला पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 25 जनवरी को बागपत से पैसों का कलैक्शन कर लौट रहे मुनीम से कांधला थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूट लिया था. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से लूट का कैश और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है.
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली