ETV Bharat / state

शामली: लॉकडाउन की निगरानी के लिए पुलिस ने तैनात की ड्रोन यूनिट

उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन यूनिट को तैनात किया है. ड्रोन के जरिए मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लॉकडाउन की व्यवस्था और जनता की गतिविधियों की निगरानी भी की जा रही है.

etv bharat
पुलिस ने विशेष स्थानों पर तैनात की ड्रोन यूनिट
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:27 PM IST

शामली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी कुछ लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस कारण धीरे-ंधीरे देश में महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. महामारी को रोकने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग हैं. इसी के चलते लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लॉकडाउन का सही तरह से पालन नहीं होने के कारण हालत बिगड़ रहे हैं. ऐसे हालात में पुलिस ने लॉकडाउन की व्यवस्था के प्रभावी रूप से पालन के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर ड्रोन यूनिट तैनात कर दी है.

जुमे की नमाज पर रखी गई नजर
जिले में ड्रोन यूनिट के जरिए शुक्रवार को जुमे की नमाज पर भी नजर रखी गई, ताकि एक स्थान पर जमा होकर नमाज पढ़ने वालों पर नजर रखी जा सके.

पूर्व में जिले में पेश आई घरों की छतों पर पत्थर-ईंट आदि जमा करने की घटनाओं के मद्देनजर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी में कारगर साबित हो रही है. ड्रोन के माध्यम से अधिकारियों द्वारा एक स्थान पर मौजूद होकर कस्बे-देहात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ड्रोन कैमरों में रिकार्ड की गई फुटेज को सुरक्षित करते हुए अधिकारी लगातार हालात की मॉनीटरिंग करने में जुटे हुए हैं. अक्सर साम्प्रदायिक मसलों और चुनावों में तैनात की जाने वाली ड्रोन यूनिट कोरोना महामारी के दौरान भी हालात को सुधारने में कारगर साबित हो सकती है.

क्या कहा एसपी ने-
लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. कोई भी सामूहिक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसी के मद्देनजर सभी धर्मगुरूओं से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के समूह न बनाएं. जुमे के मद्देनजर भी सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम पर नजर रखी गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी भीड़ की निगरानी की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से हम पूरी तरह से रोक सकें.
-विनीत जायसवाल, एसपी

शामली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी कुछ लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस कारण धीरे-ंधीरे देश में महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. महामारी को रोकने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग हैं. इसी के चलते लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लॉकडाउन का सही तरह से पालन नहीं होने के कारण हालत बिगड़ रहे हैं. ऐसे हालात में पुलिस ने लॉकडाउन की व्यवस्था के प्रभावी रूप से पालन के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर ड्रोन यूनिट तैनात कर दी है.

जुमे की नमाज पर रखी गई नजर
जिले में ड्रोन यूनिट के जरिए शुक्रवार को जुमे की नमाज पर भी नजर रखी गई, ताकि एक स्थान पर जमा होकर नमाज पढ़ने वालों पर नजर रखी जा सके.

पूर्व में जिले में पेश आई घरों की छतों पर पत्थर-ईंट आदि जमा करने की घटनाओं के मद्देनजर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी में कारगर साबित हो रही है. ड्रोन के माध्यम से अधिकारियों द्वारा एक स्थान पर मौजूद होकर कस्बे-देहात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ड्रोन कैमरों में रिकार्ड की गई फुटेज को सुरक्षित करते हुए अधिकारी लगातार हालात की मॉनीटरिंग करने में जुटे हुए हैं. अक्सर साम्प्रदायिक मसलों और चुनावों में तैनात की जाने वाली ड्रोन यूनिट कोरोना महामारी के दौरान भी हालात को सुधारने में कारगर साबित हो सकती है.

क्या कहा एसपी ने-
लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. कोई भी सामूहिक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसी के मद्देनजर सभी धर्मगुरूओं से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के समूह न बनाएं. जुमे के मद्देनजर भी सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम पर नजर रखी गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी भीड़ की निगरानी की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से हम पूरी तरह से रोक सकें.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.