शामली: हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी टाटा मैजिक की भूसे से भरे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 11 तीर्थयात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से तीन को गंभीर हालत के चलते पानीपत के लिए रेफर किया गया है.
कब हुआ हादसाः
- हादसा जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर हुआ.
- हरियाणा पानीपत के गांव राजाखेड़ी निवासी जगमाल सिंह अपने परिजनों के हरिद्वार गंगास्नान के लिए गए थे.
- वह टाटा मैजिक में सवार होकर वापस लौट रहे थे.
- पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव बंती खेड़ा के पास टाटा मैजिक की भिड़ंत ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई.
- हादसे में टाटा मैजिक सवार 11 श्रद्धालु घायल हो गए.
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने की मदद
- तीर्थ यात्रियों के घायल होने की सूचना पर आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए.
- ग्रामीणों ने घायलों को टाटा मैजिक से बाहर निकालते हुए शामली अस्पताल में भर्ती कराया.