शामली: फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून मामले को लेकर गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है. दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल खराब ना हो, इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार लोग सामने आए हैं. वे जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील जनता से कर रहे हैं.
जरारा-बराबर भी नहीं आयेगा फर्क
मौलाना साजिद कासमी ने फरमाया कि जिस इंसान ने मौहम्मद का कार्टून बनाया या कोई तस्वीर बनाई, उससे सल्लाहू-अलेही व सल्लम की शान में जरारा-बराबर भी कोई फर्क नहीं आयेगा. हम उनको इस्लाम की तालीम का मुताला करने का पैगाम देते हैं और अल्लाह से उनकी हिदायत की दुआ भी करते हैं. मौलाना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कार्टून बनाने वाले की दिल से मजम्मत करें, लेकिन अपने मुल्क के आईन के दायरे में रहकर ही मजम्मत करें. उन्होंने कहा कि हमें अपने मुल्क में प्यार-मुहब्बत का पैगाम देना है, कोई अहतजाज धरना प्रदर्शन नहीं करना है. जमीयत उलेमा इन सब बातों पर कोई यकीन नहीं रखती है.