ETV Bharat / state

शामली: जमीयत नहीं बिगड़ने देगी देश का माहौल, मौलानाओं ने जनता से की अपील - शांति बनाये रखने की अपील

फ्रांस मामले को लेकर दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी को भी अलर्ट पर रखा गया है. फ्रांस कार्टून विवाद को लेकर माहौल ना बिगड़े और अमन व भाईचारा कायम रहे इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के मौलाना सामने आए हैं. शामली में भी जमीयत सदर ने समाज के लोगों से मुल्क के आईन के दायरे में रहकर मजम्मत करने और शांति बनाये रखने की अपील की है.

मौलाना साजिद कासमी
मौलाना साजिद कासमी
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:56 PM IST

शामली: फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून मामले को लेकर गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है. दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल खराब ना हो, इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार लोग सामने आए हैं. वे जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील जनता से कर रहे हैं.

शामली में जमीयत ने की शांति बनाए रखने की अपील.
जमीयत की हुई अहम बैठक
शामली जिले में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जमीयत सदर मौलाना मोहम्मद साजिद कासमी ने मौहम्मद सल्ललाहू-अलेही व सल्लम की शिरते तैय्यबा पर रोशनी डाली. इस दौरान मौलाना ने फरमाया कि मौहम्मद सल्ललाहू-अलेही व सल्लम को अल्लाह-तआला ने सारी कायनात के लिए रहमत बनाकर भेजा है. उन्होंने कहा कि सबसे बेहतरीन शख्श वो है, जो तमाम इंसानों को फायदा पहुंचाये. लिहाजा हमें आप सल्ललाहू-अलेही व सल्लम की तालिम पर सौ फीसद अमल करते हुए लोगों की खिदमत को अंजाम देना चाहिए.


जरारा-बराबर भी नहीं आयेगा फर्क
मौलाना साजिद कासमी ने फरमाया कि जिस इंसान ने मौहम्मद का कार्टून बनाया या कोई तस्वीर बनाई, उससे सल्लाहू-अलेही व सल्लम की शान में जरारा-बराबर भी कोई फर्क नहीं आयेगा. हम उनको इस्लाम की तालीम का मुताला करने का पैगाम देते हैं और अल्लाह से उनकी हिदायत की दुआ भी करते हैं. मौलाना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कार्टून बनाने वाले की दिल से मजम्मत करें, लेकिन अपने मुल्क के आईन के दायरे में रहकर ही मजम्मत करें. उन्होंने कहा कि हमें अपने मुल्क में प्यार-मुहब्बत का पैगाम देना है, कोई अहतजाज धरना प्रदर्शन नहीं करना है. जमीयत उलेमा इन सब बातों पर कोई यकीन नहीं रखती है.

शामली: फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून मामले को लेकर गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है. दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल खराब ना हो, इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार लोग सामने आए हैं. वे जनता से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील जनता से कर रहे हैं.

शामली में जमीयत ने की शांति बनाए रखने की अपील.
जमीयत की हुई अहम बैठक
शामली जिले में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जमीयत सदर मौलाना मोहम्मद साजिद कासमी ने मौहम्मद सल्ललाहू-अलेही व सल्लम की शिरते तैय्यबा पर रोशनी डाली. इस दौरान मौलाना ने फरमाया कि मौहम्मद सल्ललाहू-अलेही व सल्लम को अल्लाह-तआला ने सारी कायनात के लिए रहमत बनाकर भेजा है. उन्होंने कहा कि सबसे बेहतरीन शख्श वो है, जो तमाम इंसानों को फायदा पहुंचाये. लिहाजा हमें आप सल्ललाहू-अलेही व सल्लम की तालिम पर सौ फीसद अमल करते हुए लोगों की खिदमत को अंजाम देना चाहिए.


जरारा-बराबर भी नहीं आयेगा फर्क
मौलाना साजिद कासमी ने फरमाया कि जिस इंसान ने मौहम्मद का कार्टून बनाया या कोई तस्वीर बनाई, उससे सल्लाहू-अलेही व सल्लम की शान में जरारा-बराबर भी कोई फर्क नहीं आयेगा. हम उनको इस्लाम की तालीम का मुताला करने का पैगाम देते हैं और अल्लाह से उनकी हिदायत की दुआ भी करते हैं. मौलाना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कार्टून बनाने वाले की दिल से मजम्मत करें, लेकिन अपने मुल्क के आईन के दायरे में रहकर ही मजम्मत करें. उन्होंने कहा कि हमें अपने मुल्क में प्यार-मुहब्बत का पैगाम देना है, कोई अहतजाज धरना प्रदर्शन नहीं करना है. जमीयत उलेमा इन सब बातों पर कोई यकीन नहीं रखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.