शामलीः जनपद के कैराना कोतवाली (Kairana Kotwali) क्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) के शूटर आदित्य के साथ डेरा डाल लिया है. शूटर को कैराना से मुहैया हुए हथियारों का इस्तेमाल शराब व्यवसायी हत्याकांड में हुआ था. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. गैंगस्टर बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सुर्खियों में आया था.
बता दें कि कैराना कोतवाली में शनिवार को हरियाणा के जिला जींद के थाना सफीदो में तैनात एसआई भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे. एसआई ने बताया कि गत 13 जनवरी को सफीदो थाना क्षेत्र में शराब व्यवसाई गौरव अग्रवाल की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने डेविड और अमन राठी निवासी गांव सहानपुर को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो तमंचे बरामद किए थे. जबकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड दीपेंद्र राठी उर्फ टीना फरार चल रहा था. दीपेंद्र राठी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर है.
यह भी पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 6 कबूतरबाज गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले में चार दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई के शूटर दीपेंद्र को दिल्ली के महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी से पूछताछ में आदित्य का नाम सामने आया था. आदित्य को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड पर लिया गया. रिमांड पर पूछताछ के दौरान आदित्य ने पूछताछ में खुलासा किया था, कि शराब व्यवसायी की हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार कैराना निवासी अहमद से खरीदे गए थे. इस दौरान आरोपी टीम को सौदागर के सही पता नहीं बता सका, जिस कारण अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. फिलहाल, टीम कैराना में डेरा डाले हुए हैं. कैराना कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में पांच लाख के जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार