शामली: जनपद में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानलेवा वायरस के बढ़ते मामले लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के पांच नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 59 हो गई है. नये मरीजों को उपचार के लिए झिंझाना के एल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में कैराना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय की एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह शिक्षिका पूर्व में इसी विद्यालय में पॉजिटिव पाई गई महिला कर्मचारी के संपर्क में थी. इसके अलावा दूसरा मामला भी कैराना से ही जुड़ा हुआ है. कैराना के एक प्राइवेट अस्पताल का कंपाउंडर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा दो अन्य केस शामली शहर के बताए जा रहे हैं, जबकि पांचवा पॉजिटिव केस गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा का है. सभी मरीजों को झिंझाना में शिफ्ट कर दिया गया है.
शामली बना कोरोना का गढ़
जिले में लगातार मिल रहे कोरोना के अधिकांश मामले शामली शहर के बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को मिले पॉजिटिव केस में भी एक मरीज शामली के मोहल्ला आर्यपुरी का है. इस मोहल्ले को पूर्व में ही हॉट स्पॉट के रूप में सील किया जा चुका है. इसके अलावा एक अन्य मरीज शहर के मोहल्ला रामपुरम का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते झिंझाना में 100 बैड का दूसरा एल-1 कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जा चुका है. इससे पहले इसी श्रेणी के 50 बैड के अस्पताल के फुल होने के बाद मरीजों को नये अस्पताल में शिफ्ट गया था.
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के पांच नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों को लेवल-1, कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट में आए लोगों की भी लिस्ट तैयार कर सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा मरीजों से संबंधित क्षेत्रों में सीलिंग, सैनिटाइजेशन और सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.