शामली: जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए त्रिपुरा के पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले भी जिले में तीन अन्य जमाती पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं. 5 नये केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या 9 हो गई है. इनमें से एक मरीज उपचार के बाद रिकवर भी हुआ है.
पांच जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया
जिले में तब्लीगी जमात से फैले कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. यहां क्वारंटाइन किए गए पांच जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है, जबकि जनपद से भेजे गए 13 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग पड़ी हुई है. जिले में दिल्ली मरकज से आए दो बांग्लादेशी समेत तीन अन्य जमाती भी कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं. दुबई से घर लौटा एक युवक भी पॉजीटिव मिला है.
झिंझाना में रूके थे जमाती
कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले जिले के झिंझाना कस्बे से जुड़े हुए हैं. झिंझाना में 17 मार्च को दिल्ली मरकज से त्रिपुरा के 14 जमाती पहुंचे थे. लॉकडाउन के बाद यें सभी जमाती दो अलग-अलग मकानों में छिपे हुए थे. इन जमातियों को 31 मार्च को एक इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. डॉक्टरों ने जमातियों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए थे. त्रिपुरा के रहने वाले इन 14 जमातियों में से पांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
जिले में अब तक नौ पॉजिटिव केस
पांच नए मामलों को जोड़कर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 9 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं. इनमें सबसे पहले दुबई से लौटे कैराना के एक युवक का सैंपल कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, जो फिलहाल उपचार के बाद रिकवर हो गया है. हालांकि युवक को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. इसके अलावा अन्य आठ पॉजीटिव मामलों में सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आई तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं, जिनमें दो बांग्लादेशी, एक आसाम और पांच त्रिपुरा के रहने वाले जमाती हैं. इन सभी के अलावा जिले के पांच लोग अन्य जनपदों में भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.
जिले में पांच और जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. यें सभी लोग त्रिपुरा के निवासी हैं, जिन्हें 31 मार्च को क्वारंटाइन किया गया था. अब तक जनपद की 44 रिपोर्ट्स पेंडिंग पड़ी हुई थी, जिनमें से 31 के रिजल्ट आ गए हैं, इनमें पांच पॉजीटिव पाए गए हैं. शेष 13 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग हैं, जिनकी जांच शीघ्र ही मिलने की संभावनाएं हैं.
-जसजीत कौर, डीएम