शामलीः जिले के कोरोना हॉटस्पॉट पंसारियान मोहल्ले में बिना मास्क के घूम रहे 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इन लोगों पर महामारी एक्ट के साथ ही सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि, शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पंसारियान मोहल्ले को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए सील किया गया है. इसके बावजूद भी मोहल्ले के लोग कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है. पुलिस ने आज पंसारियान मोहल्ले के ऐसे ही 6 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है, जो हॉटस्पॉट एरिया में बिना मास्क के इधर उधर घूम रहे थे.
कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि मोहल्ला पंसारियान में बगैर मास्क के टहलने वाले अरशद, साजिद, जावेद, शहूर अहमद, नियाज और साजिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस क्षेत्र में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसके चलते इस मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है.