शामली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धर्मस्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद भी आस्था के बहाव में कुछ लोग नियम-कायदों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा ही मामला शामली के गुज्जरपुर गांव में भी देखने को मिला. यहां पर मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर लोगों को ऐसा करने से रोकते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
- मामला जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गुज्जरपुर का है.
- झिंझाना पुलिस को गुज्जरपुर गांव की मस्जिद में सामूहिक नमाज की सूचना मिली.
- सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंकर लोगों को ऐसा करने से रोक दिया.
- पुलिस ने 13 नामजद समेत 15 के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गुज्जरपुर में कुछ लोग सामूहिक नमाज अदा करने का प्रयास कर रहे थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोका. प्रकरण में 13 नामजद समेत कुल 15 के खिलाफ लॉकडाउन की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
— प्रदीप सिंह, सीओ कैराना