ETV Bharat / state

एंटी रोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा खुद हो रहा शोषण, कोतवाल पर लगाए आरोप - shamli news

शामली में एंटी रोमियो टीम की प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने कोतवाली इंचार्ज पर ड्यूटी के दौरान परेशानी खड़ी करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एसपी ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है.

एंटी रोमियो प्रभारी
एंटी रोमियो प्रभारी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 11:39 AM IST

शामली : जिले के कैराना में एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला दारोगा ने कोतवाली प्रभारी पर ड्यूटी के दौरान टॉचर्र करने और सहकर्मियों के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि जब खुद उसका ही शोषण हो रहा है, तो वह अन्य महिलाओं को कैसे न्याय दिला पाएगी. वहीं इस मामले में एसपी ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है.

एंटी रोमियो प्रभारी ने कोतवाल पर लगाया आरोप

क्या है पूरा मामला

शामली जिले की कैराना कोतवाली पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर कह रही हैं कि वह कैराना कोतवाली में तैनात हैं. 25 जुलाई को उनकी पोस्टिंग कांधला थाने से यहां हुई थी. सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ड्यूटी के दौरान उन पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जब वह उनके किसी आदेश का पालन नहीं कर पाती, तो वे रपट लिख देते हैं. दारोगा ने बताया कि वे नियमित रूप से 16 से 17 घंटे ड्यूटी कर रही हैं. इसके बावजूद भी निरीक्षक सहकर्मियों के सामने उन्हें निकम्मा बताते हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि जब उनका खुद का शोषण हो रहा है, तो वह अन्य महिलाओं को कैसे इंसाफ दिला सकती हैं.

एसपी ने लिया संज्ञान, बैठाई जांच

शामली एसपी नित्यानंद रॉय ने बताया कि एंटी रोमियो प्रभारी एसआई अंजू द्वारा थाना प्रभारी के ऊपर ड्यूटी को लेकर कुछ आरोप लगाए गए हैं. वीडियो संज्ञान में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी कैराना से जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

शामली : जिले के कैराना में एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला दारोगा ने कोतवाली प्रभारी पर ड्यूटी के दौरान टॉचर्र करने और सहकर्मियों के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि जब खुद उसका ही शोषण हो रहा है, तो वह अन्य महिलाओं को कैसे न्याय दिला पाएगी. वहीं इस मामले में एसपी ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है.

एंटी रोमियो प्रभारी ने कोतवाल पर लगाया आरोप

क्या है पूरा मामला

शामली जिले की कैराना कोतवाली पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर कह रही हैं कि वह कैराना कोतवाली में तैनात हैं. 25 जुलाई को उनकी पोस्टिंग कांधला थाने से यहां हुई थी. सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ड्यूटी के दौरान उन पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जब वह उनके किसी आदेश का पालन नहीं कर पाती, तो वे रपट लिख देते हैं. दारोगा ने बताया कि वे नियमित रूप से 16 से 17 घंटे ड्यूटी कर रही हैं. इसके बावजूद भी निरीक्षक सहकर्मियों के सामने उन्हें निकम्मा बताते हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि जब उनका खुद का शोषण हो रहा है, तो वह अन्य महिलाओं को कैसे इंसाफ दिला सकती हैं.

एसपी ने लिया संज्ञान, बैठाई जांच

शामली एसपी नित्यानंद रॉय ने बताया कि एंटी रोमियो प्रभारी एसआई अंजू द्वारा थाना प्रभारी के ऊपर ड्यूटी को लेकर कुछ आरोप लगाए गए हैं. वीडियो संज्ञान में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी कैराना से जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.