शामली: नशे की लत पूरे परिवार को तबाह कर देती है. ऐसा ही एक मामला शामली जिले में भी देखने को मिला. यहां पर एक शराबी ने खाने में सलाद नहीं मिलने पर अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. बेटे ने इसका विरोध किया तो शराबी ने रात के समय पत्नी और बेटे पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले में पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
नशे के कारण परिवार की तबाही की यह वारदात बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर की है. यहां रहने वाला मुरली नाम का ग्रामीण शराब का आदी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, मुरली नशे में धुत्त होकर शाम के समय घर लौटा था. पत्नी सुदेश ने उसे खाना परोस दिया, लेकिन खाने में सलाद न होने के कारण उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. घर पर मौजूद बेटे अजय ने इसका विरोध किया तो उस दौरान मुरली घर से निकल गया. बताया जा रहा है कि जब रात के समय मां-बेटे घर पर सोए हुए थे तो वह घर पर पहुंचा और दोनों पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.
पत्नी की हुई मौत, बेटा खतरे से बाहर
शराबी पति द्वारा घर में सो रही पत्नी सुदेश और बेटे अजय पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए गए थे. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग जाग गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने घर में घायल अवस्था में पड़े मां-बेटे को शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान महिला सुदेश ने दम तोड़ दिया जबकि पुलिस अफसरों के मुताबिक उसके बेटे अजय की हालत खतरे से बाहर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: 'शोले' फिल्म का 'वीरू' बन गया पति, टावर पर चढ़कर काटा हंगामा
हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि खाने में सलाद नहीं मिलने पर पति द्वारा अपनी पत्नी और बेटे पर फावड़े से हमला करने की वारदात सामने आई है. महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका बेटा खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं. पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.