ETV Bharat / state

शामली: ईटीवी भारत की खबर पर जागा प्रशासन, भूखे परिवार को मिला खाना - शामली लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ईटीवी भारत कोरोना संकट के बीच सड़क पर तीन बच्चों को पाल रही मां की आवाज बन गया. ईटीवी पर खबर प्रकाशित होने के बाद डॉक्टरों की टीम मदद लेकर फौरन महिला और उसके भूखे बच्चों की ओर दौड़ पड़ी. अधिकारी भी मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला और उसके बच्चों को सुरक्षित कैंप में शिफ्ट कराने के प्रयासों में जुट गए हैं.

shamli latest news
भूखे परिवार को मिला खाना.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:59 PM IST

शामली: कोराना संकट के बीच खाने की कमी के चलते चाय पिलाकर तीन बच्चों का पेट पालने वाली मां की मुश्किलें अब कम हो गई हैं. ईटीवी भारत द्वारा इस मां की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बच्चों और मां के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें फल-जूस और बिस्किट वितरित करते हुए अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

भूखे परिवार को मिला खाना.

बिहार की रहने वाली सरिता नाम की महिला लॉकडाउन से कुछ समय पूर्व अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन में बैठकर शामली आ गई हैं. महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. महिला ने शामली में नगर पालिका की दुकानों के बाहर सड़क को अपना ठिकाना बना लिया था. कोरोना संकट के बीच दुकानें बंद होने के चलते महिला और उसके बच्चों को मदद भी नहीं मिल पा रही थी. मुश्किल से एक टाइम का खाना मिलने के बाद महिला चाय पिलाकर अपने बच्चों का पेट पाल रही थी. ईटीवी भारत ने महिला के हालातों से रूबरू होकर उसका दर्द शब्दों में बयां करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला और उसके बच्चों को अब मदद की आस जगी है.

ये भी पढ़ें- बेबस मां कोरोना महामारी के बीच पाल रही बच्चों का पेट

डॉक्टरों की टीम ने किया परीक्षण
खबर संज्ञान में आने बाद सीएचसी शामली से डॉक्टरों की टीम डॉ. बिजेंद्र के नेतृत्व में महिला और उसके बच्चों के पास पहुंची. डॉ. बिजेंद्र ने महिला और उसके बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें जूस, फल और भरपूर मात्रा में बिस्किट के पैकेट दिए. टीम ने एसडीएम को मामले की जानकारी देते हुए महिला और उसके बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की पैरवी भी की. अधिकारियों ने डॉक्टरों से महिला और उसके बच्चों का हाल जानने के बाद उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित कैंप में शिफ्ट कराने का आश्वासन भी दिया है.

ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
डॉ. बिजेन्द्र ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से महिला और उसके बच्चों के बारे में जानकारी मिली थी. मामला एसडीएम के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की टीम को फौरन मौके पर पहुंचने और तहसीलदार को खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंचकर बच्चों और उनकी मां को जूस, फल और बिस्कुट आदि खिलाए गए हैं. इन्हें तुरंत शिफ्ट कराने का भी प्लान है. मौके पर तीन छोटे-छोटे बच्चे और उनकी मां मिली है. मैं मामला संज्ञान में लाने के लिए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त करता हूं.

शामली: कोराना संकट के बीच खाने की कमी के चलते चाय पिलाकर तीन बच्चों का पेट पालने वाली मां की मुश्किलें अब कम हो गई हैं. ईटीवी भारत द्वारा इस मां की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बच्चों और मां के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें फल-जूस और बिस्किट वितरित करते हुए अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

भूखे परिवार को मिला खाना.

बिहार की रहने वाली सरिता नाम की महिला लॉकडाउन से कुछ समय पूर्व अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन में बैठकर शामली आ गई हैं. महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. महिला ने शामली में नगर पालिका की दुकानों के बाहर सड़क को अपना ठिकाना बना लिया था. कोरोना संकट के बीच दुकानें बंद होने के चलते महिला और उसके बच्चों को मदद भी नहीं मिल पा रही थी. मुश्किल से एक टाइम का खाना मिलने के बाद महिला चाय पिलाकर अपने बच्चों का पेट पाल रही थी. ईटीवी भारत ने महिला के हालातों से रूबरू होकर उसका दर्द शब्दों में बयां करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला और उसके बच्चों को अब मदद की आस जगी है.

ये भी पढ़ें- बेबस मां कोरोना महामारी के बीच पाल रही बच्चों का पेट

डॉक्टरों की टीम ने किया परीक्षण
खबर संज्ञान में आने बाद सीएचसी शामली से डॉक्टरों की टीम डॉ. बिजेंद्र के नेतृत्व में महिला और उसके बच्चों के पास पहुंची. डॉ. बिजेंद्र ने महिला और उसके बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें जूस, फल और भरपूर मात्रा में बिस्किट के पैकेट दिए. टीम ने एसडीएम को मामले की जानकारी देते हुए महिला और उसके बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की पैरवी भी की. अधिकारियों ने डॉक्टरों से महिला और उसके बच्चों का हाल जानने के बाद उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित कैंप में शिफ्ट कराने का आश्वासन भी दिया है.

ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
डॉ. बिजेन्द्र ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से महिला और उसके बच्चों के बारे में जानकारी मिली थी. मामला एसडीएम के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की टीम को फौरन मौके पर पहुंचने और तहसीलदार को खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंचकर बच्चों और उनकी मां को जूस, फल और बिस्कुट आदि खिलाए गए हैं. इन्हें तुरंत शिफ्ट कराने का भी प्लान है. मौके पर तीन छोटे-छोटे बच्चे और उनकी मां मिली है. मैं मामला संज्ञान में लाने के लिए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.