शामलीः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि ये डार्क जोन वाली जोड़ी है, इनके समय में हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया. पिछली सरकार तमंचा बनाती थी, हम डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. यहां पर बनी तोपें जब पाकिस्तान पर गरजेंगी, तो पाकिस्तान के छक्के छूट जाएंगे.
शामली और थानाभवन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों को दंगा, अपराध, पलायन और किसानों की दुर्गति की याद दिलाई. वह बोले सपा सरकार में तमंचे बनाए जाते थे.
शामली के वीवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैने तो मई-जून की गर्मी में यूपी को शिमला बनाने के लिए कहा था लेकिन पिछले दो दिन का मौसम देखकर ऐसा लग रहा था कि यूपी शिमला पहले ही बनना चाहता है.
कैराना पलायन पर बोलते हुए कहा कि कभी 1990 के दशक के प्रारंभ में वोट बैंक की राजनीति ने कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को पलायन करने के लिए मजबूर किया था लेकिन पांच वर्ष पहले उसी प्रकार की तुष्टिकरण की नीति राजनीति में हावी हो चुकी थी. पिछली सरकार चाहे सपा की हों या बसपा की हो, काम तो दोनों ने एक जैसा किया. दोनों के एक जैसे कारनामे थे. जनसभा के मंच पर स्थानीय नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने शामली में कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
थानाभवन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया कहते हैं कि उनका खून गर्म हैं, लेकिन ये खून तो पांच साल पहले ही प्रदेश की जनता शांत कर चुकी है. दंगाइयों के सामने झुकने वाले लोग थे ये. ये लोग लखनऊ से दंगा करवा रहे थे और दिल्ली वाला लड़का तमाशा देख रहा था.
वह बोले कि पिछली सरकार तमंचा बनाती थी जबकि हम डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. यहां पर बनी तोपें पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएंगी. पिछली सरकार का विकास बस कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल पर दिखाई देगा. अगर कब्रिस्तान की बाउंड्री पर ही उनका विकास है तो उनको बोलो की वोट भी वहीं से ले लो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ये भी पढ़ेंः पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह