ETV Bharat / state

शामली: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़, केस दर्ज - शामली में धार्मिकस्थल पर तोड़फोड़

शामली में लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जनपद में एक अन्य धार्मिक स्थल पर भी हाल ही में ऐसी ही वारदात हो चुकी है.

shamli
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:44 AM IST

शामली: महामारी के बीच असामाजिक तत्व लोगों में आक्रोश फैलाने के लिए धार्मिक आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में भी एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है. हालांकि, इस बार भी अधिकारियों की सक्रियता और सूझबूझ के चलते असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

  • धार्मिक स्थल को नुकसान पहुुंचाने की वारदात जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी बैरागी की है.
  • गांव के जंगलों में स्थित एक धार्मिक स्थल की दो मूर्तियों को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है.
  • ग्रामीणों की सूचना पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
  • पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए मौके पर राजमिस्त्री बुलाकर दोनों मूर्तियों की मरम्मत भी कराई है.
  • मामले में धार्मिक स्थल के प्रबंधक अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लगातार दूसरी वारदात आई सामने
जिले में हाल ही में धार्मिक स्थलों में तोड़तोड़ की दो वारदातें सामने आ चुकी हैं. 12 मई को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव ताना में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद अब खेड़ी बैरागी गांव के धार्मिक स्थल पर वारदात सामने आई है. गौरतलब है कि जिले में आलाधिकारियों और पुलिस की सूझबूझ के साथ-साथ जनता का आपसी भाईचारा असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है.

बाबरी थानाक्षेत्र में बंतीखेड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत शामली-मुजफ्फरनगर रोड पर गांव खेड़ी बैरागी में एक धार्मिक स्थल है. यहां पर स्थापित कुछ मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस ने तत्काल इसको संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर जाकर जांच की. धार्मिक स्थल के प्रबंधक की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गांव में पूरी तरह से शांति है. पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत कराई गई है.
- अमित सक्सेना, सीओ थानाभवन

शामली: महामारी के बीच असामाजिक तत्व लोगों में आक्रोश फैलाने के लिए धार्मिक आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में भी एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है. हालांकि, इस बार भी अधिकारियों की सक्रियता और सूझबूझ के चलते असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

  • धार्मिक स्थल को नुकसान पहुुंचाने की वारदात जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी बैरागी की है.
  • गांव के जंगलों में स्थित एक धार्मिक स्थल की दो मूर्तियों को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है.
  • ग्रामीणों की सूचना पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
  • पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए मौके पर राजमिस्त्री बुलाकर दोनों मूर्तियों की मरम्मत भी कराई है.
  • मामले में धार्मिक स्थल के प्रबंधक अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लगातार दूसरी वारदात आई सामने
जिले में हाल ही में धार्मिक स्थलों में तोड़तोड़ की दो वारदातें सामने आ चुकी हैं. 12 मई को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव ताना में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद अब खेड़ी बैरागी गांव के धार्मिक स्थल पर वारदात सामने आई है. गौरतलब है कि जिले में आलाधिकारियों और पुलिस की सूझबूझ के साथ-साथ जनता का आपसी भाईचारा असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है.

बाबरी थानाक्षेत्र में बंतीखेड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत शामली-मुजफ्फरनगर रोड पर गांव खेड़ी बैरागी में एक धार्मिक स्थल है. यहां पर स्थापित कुछ मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस ने तत्काल इसको संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर जाकर जांच की. धार्मिक स्थल के प्रबंधक की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गांव में पूरी तरह से शांति है. पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत कराई गई है.
- अमित सक्सेना, सीओ थानाभवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.