शामली : यूपी के शामली में लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सरगर्मी बनी हुई है. यहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर लखीमपुर में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल किसान नेताओं ने बीजेपी पर गुंडों से किसानों की हत्या कराने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया
बुधवार को शामली जिला मुख्यालय के शिव चौक पर शाम के समय भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जमा हुए. कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां और मोमबत्ती लिए हुए थे. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ कैंडल मार्च की शुरुआत की. कैंडल मार्च शिवचौक से शुरू होकर गुरुद्वारा तिराहे तक निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान शहर की सड़कों पर भीषण जाम भी नजर आया.
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने गाड़ियों के नीचे कुचलकर किसानों की हत्या करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन शहीदों को न्याय दिलाने और श्रद्धांजलि देने के लिए जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला गया है.