शामली: जनपद के हॉटस्पॉट इलाकों में सर्वे और बैरीकेडिंग का कार्य करा रहे सभासद के पति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सभासदपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शिकायत पर 10 लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सभासदपति पर हमला
जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद मोहल्ला पंसारियान निवासी सभासद के पति तौहीद, अधिकारियों के निर्देश पर अपने वॉर्ड में सर्वे और बैरीकेडिंग करा रहे थे. आरोप है कि इस बीच मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सभासद के पति तौहीद का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तौहीद ने इलाज कराने के बाद शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.
जिले में दो नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस का आतंक शुरू हो गया है. इससे पहले जिले में 18 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन सब्जी मंडी में दो नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता नजर आ रहा है.