ETV Bharat / state

शामली: हॉटस्पॉट इलाके में सर्वे करा रहे सभासद के पति पर हमला - कोरोनावायरस ताजा अपडेट

शामली जिले के हॉटस्पॉट एरिया में सर्वे और बैरीकेडिंग कराने गए सभासदपति पर लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में सभापति ने शहर कोतवाली में पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

हमले में घायल सभासदपति
सभासद के पति तौहीद पर हमला
author img

By

Published : May 7, 2020, 2:51 PM IST

शामली: जनपद के हॉटस्पॉट इलाकों में सर्वे और बैरीकेडिंग का कार्य करा रहे सभासद के पति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सभासदपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शिकायत पर 10 लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सभासदपति पर हमला
जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद मोहल्ला पंसारियान निवासी सभासद के पति तौहीद, अधिकारियों के निर्देश पर अपने वॉर्ड में सर्वे और बैरीकेडिंग करा रहे थे. आरोप है कि इस बीच मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सभासद के पति तौहीद का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तौहीद ने इलाज कराने के बाद शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

etv bharat
सभासद के पति तौहीद पर हमला
जानलेवा हमले में 10 नामजदसीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभासद के पति तौहीद की शिकायत पर मोहल्ला राजोवाला निवासी सुल्तान, नवेद उर्फ टोटरू, मुस्तकीम, सन्नवर, फारूक, बाबर, फुरकान उर्फ पेटल, सादिक, नौशाद और नईम को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा के अलावा आईपीसी की धारा 188, 147, 148, 149 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. सीओ ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

जिले में दो नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस का आतंक शुरू हो गया है. इससे पहले जिले में 18 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन सब्जी मंडी में दो नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता नजर आ रहा है.

शामली: जनपद के हॉटस्पॉट इलाकों में सर्वे और बैरीकेडिंग का कार्य करा रहे सभासद के पति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सभासदपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शिकायत पर 10 लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सभासदपति पर हमला
जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद मोहल्ला पंसारियान निवासी सभासद के पति तौहीद, अधिकारियों के निर्देश पर अपने वॉर्ड में सर्वे और बैरीकेडिंग करा रहे थे. आरोप है कि इस बीच मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सभासद के पति तौहीद का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तौहीद ने इलाज कराने के बाद शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

etv bharat
सभासद के पति तौहीद पर हमला
जानलेवा हमले में 10 नामजदसीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभासद के पति तौहीद की शिकायत पर मोहल्ला राजोवाला निवासी सुल्तान, नवेद उर्फ टोटरू, मुस्तकीम, सन्नवर, फारूक, बाबर, फुरकान उर्फ पेटल, सादिक, नौशाद और नईम को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा के अलावा आईपीसी की धारा 188, 147, 148, 149 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. सीओ ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

जिले में दो नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस का आतंक शुरू हो गया है. इससे पहले जिले में 18 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन सब्जी मंडी में दो नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.