शामली: मोमोज की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है, कि उसे खाने के लिए फसाद भी होने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला शामली जनपद जिला मुख्यालय पर देखने को मिला. जहां एक-दूसरे से पहले मोमोज खाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. एक पक्ष की ओर से आई भीड़ ने दूसरे पक्ष के चार युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. भीड़ ने सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला बोल दिया. भीड़ के हमले में घायल युवक बजरंगदल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस और घायलों की ओर से दो अलग-अलग मुकदमें लिखे गए हैं.
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ फसाद...
- शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्ष सिंघल, नमन, हिमांशु शर्मा, रजनीश चौबे मोमोज खाने के लिए ठेले पर खड़े हुए थे.
- मोहल्ला बरखंडी निवासी तौफीक, आबिद, शाजीद भी मौके पर पहुंचे. एक दूसरे से पहले मोमोज लेने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
- कहासुनी के बाद तौफीक पक्ष की ओर से करीब 50 लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई.
- भीड़ ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की, जिसमें हर्ष सिंघल को गंभीर चोटें आईं.
- झगड़े की सूचना पर भी मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला करते हुए आरोपी तौफीक को उनके चंगुल से छुड़ा लिया.
- वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए थाने का घेराव किया.
- घायल पक्ष की ओर से 10 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.