शामली: जनपद में एक निर्माणाधीन मकान में पिलर का बीम लगाते समय दो मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई. हाईटेंशन लाइन की वजह से हुए तेज धमाके के कारण अफरा तफरी मच गई. दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, शामली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में मोनू फौजी नाम के एक ग्रामीण के मकान का निर्माण हो रहा है. सोमवार को गांव के ही दो मजदूर इकबाल (42) और नदीम (26) मौके पर मजदूरी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों मकान के पिलर के लिए सरिये बांध रहे थे. इसी बीच सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गई. तेज धमाका होने के साथ दोनों करंट की चपेट में आ गए. यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लाइन बंद होने के बाद दोनों मजदूरों को सीएचसी शामली ले जाया गया. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने बताया कि पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम कराकर तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, सूचना पर दोनों मजदूरों के परिजन भी रोते-बिलखते सीएचसी शामली पहुंच गए. वहीं, इस हादसे के बाद ग्रामीण बिजली विभाग को कोस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले इलाके में हाईटेंशन लाइन के गुजरने से हादसे का खतरा बना रहता है. इसके बावजूद बिजली विभाग चेत नहीं रहा है.
ये भी पढ़ेंः UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क