शाहजहांपुर: जिले में तेजस ट्रेन को लेकर रेल कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी है. इसी के चलते सोमवार को जिले में रेल कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर ही तेजस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लखनऊ से तेजस ट्रेन के चलाए जाने के बाद से कर्मचारियों में इस बात को लेकर चिंता है कि सरकार रेलवे का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. तेजस ट्रेन का पहले भी कई जगहों पर विरोध हो चुका है. वहीं जिले में सोमवार को एनआरएमयू के साथ कई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार तेजस ट्रेन से निजीकरण की शुरुआत कर रही है. हम रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें- दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गई ट्रेनें