शाहजहांपुर : जनपद में हस्तशिल्पियों के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 27 और 28 सितंबर को सरकार की ओर से एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग अलग हुनरमंद लोगों को एक मंच पर लाया जाएगा ताकि उनके उत्पादों को बढ़ावा मिल सके.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना -
- जिला प्रशासन 27 और 28 सितंबर को शाह क्लब में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.
- जिसमें जिले भर के हस्तशिल्प से जुड़े लोग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे.
- यह कार्यक्रम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत किया जा रहा है.
- इस प्रदर्शनी में सरकार की तरफ से उत्पादन की तकनीकी के लिए एक्सपर्ट, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, फाइनेंस मार्केटिंग एंड लॉजिस्टिक पर विशेषज्ञ द्वारा विचार विमर्श और हस्तियों के सुझाव भी लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: CM योगी ने दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित, कहा- अष्टवक्र और स्टीफन हॉकिंग से ग्रहण करें प्रेरणा
हस्तशिल्प से जुड़े लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी रोक-टोक के यहां अपना स्टॉल लगाएं. जनपद में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
- अमरपाल सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी