शाहजहांपुर: यूपी पुलिस के नोडल अफसर आईजी नीलाब्जा चौधरी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. जहां उन्होंने थानों का निरीक्षण किया और अपराध की स्थिति जानी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम में तेजी से कार्रवाई करेंगे. साथ ही सभी थानों की व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: गन्ना शोध परिषद में नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण
नोडल अफसर का दो दिवसीय दौरा
- शाहजहांपुर के नोडल अफसर नीलाब्जा चौधरी को बनाया गया हैं.
- नोडल अफसर 2 दिन के निरीक्षण पर आए हुए हैं.
- इस दौरान नोडल अफसर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की है.
- जिले के जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से मीटिंग की है.
- जमीन से जुड़े अपराधों को रोकने की बात की.
- साथ ही नोडल अफसर नीलाब्जा चौधरी ने कई थानों का निरीक्षण भी किया.
पुलिस और प्रशासन के साथ एक खास बैठक करके जमीन से जुड़े मामलों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जमीन से जुड़े विवादों को लेकर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम में मौके पर जाकर घटना का मुआयना करके निस्तारण करेंगे. साथ ही पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
-नीलाब्जा चौधरी, आईजी नोडल ऑफिसर