शाहजहांपुरः जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से 100-100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना कांट क्षेत्र के जसवंतपुर पुलिया के पास एक युवक नकली नोट चलाने के फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से तालिब नाम के युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास से सौ-सौ रुपये के 60 नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि तालिब ने एक बस ड्राइवर शमसुद्दीन से 8 हजरा रुपये में 20 हज़ार के नकली नोट बाजार में चलाने के लिए खरीदे थे. इस काम में फिरोज नाम के युवक का नाम भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दूसरे सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, घर का दरवाजा बंद करके हुआ फरार...
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि कांट पुलिस ने नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 100 रुपए के 60 नोट बरामद किए गए हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के और सदस्यों की तलाश की जा रही है कि यह नक़ली नोट कहां से आए और कहां कहां बेचे गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूछताछ में युवक ने एक बस ड्राइवर से 8000 रुपये में 20 हजार के नकली नोट खरीदने की बात स्वीकार की है. जल्द ही इस पूरे नकली नोट के गिरोह का खुलासा किया जाएगा.