ETV Bharat / state

रस्सी से हाथ पैर बंधे युवक का शव नदी में मिला, दो दिन से था लापता - रस्सी से हाथ पैर बंधा मिला युवक का शव

शाहजहांपुर में रस्सी से हाथ-पैर बंधे युवक का शव नदी में उतराता हुआ मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, युवक दो दिन से लापता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:04 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में सोमवार को युवक का शव नदी में मिला है. शव के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. युवक लखनऊ का रहने वाला है और अपनी ननिहाल में छुट्टी बिताने आया था. युवक पिछले 2 दिनों से लापता था. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

घटना थाना खुटार क्षेत्र के महमदपुर सैजनिया गांव के पास गोमती नदी के पुल पर परिवार वालों को युवक का पर्स बेल्ट और चप्पल रखी मिली थी. परिवार वालों का कहना है कि 18 साल का चंद्रपाल 2 महीने पहले अपनी ननिहाल आया था. इसके बाद वह 2 दिन पहले वह अचानक लापता हो गया. परिजन लगातार चंद्रपाल की छानबीन कर रहे थे. लेकिन, सोमवार को उसकी लाश पुल के नीचे पानी में तैरती नजर आई. मृतक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों का कहना है कि युवक की अपहरण के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

सीओ पुवायां पंकज बंद का कहना है कि गोमती नदी के पुल के नीचे से एक युवक का शव मिला है. यह युवक लखनऊ का रहने वाला है जोकि खुटार थाना क्षेत्र महमदपुर सैजनिया गांव में ननिहाल में आया हुआ था. मृतक की मामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है. युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है, जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या, बसहरी घाट नदी में मिला शव

शाहजहांपुर: जनपद में सोमवार को युवक का शव नदी में मिला है. शव के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. युवक लखनऊ का रहने वाला है और अपनी ननिहाल में छुट्टी बिताने आया था. युवक पिछले 2 दिनों से लापता था. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

घटना थाना खुटार क्षेत्र के महमदपुर सैजनिया गांव के पास गोमती नदी के पुल पर परिवार वालों को युवक का पर्स बेल्ट और चप्पल रखी मिली थी. परिवार वालों का कहना है कि 18 साल का चंद्रपाल 2 महीने पहले अपनी ननिहाल आया था. इसके बाद वह 2 दिन पहले वह अचानक लापता हो गया. परिजन लगातार चंद्रपाल की छानबीन कर रहे थे. लेकिन, सोमवार को उसकी लाश पुल के नीचे पानी में तैरती नजर आई. मृतक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों का कहना है कि युवक की अपहरण के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

सीओ पुवायां पंकज बंद का कहना है कि गोमती नदी के पुल के नीचे से एक युवक का शव मिला है. यह युवक लखनऊ का रहने वाला है जोकि खुटार थाना क्षेत्र महमदपुर सैजनिया गांव में ननिहाल में आया हुआ था. मृतक की मामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है. युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है, जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या, बसहरी घाट नदी में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.