शाहजहांपुर : राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल जिले के विकास भवन पहुंचीं. उन्होंने वहां मौजूद पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान पिछले मामलों में पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी.
सुनीता बंसल का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं से जुड़े मामले को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. ऐसे में महिलाओं की शिकायतों के मामले में लापरवाही बरतने और कोई कार्रवाई नहीं करने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें - शादी की उम्र 21 साल होने से लड़कियों के विकास में होगी बढ़ोतरी: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल का कहना है कि शाहजहांपुर जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें अधिकतर मामले पति-पत्नी के झगड़ों से संबंधित थे. इस मामले में पति और पत्नी दोनों को जनसुनवाई के दौरान बुलाया गया. कुछ मामलों में राज्य महिला आयोग के लखनऊ दफ्तर में भी दोनों को बुलाकर आपस में काउंसलिंग करायी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप