शाहजहांपुर: जिले में वायरल बुखार का कहर जारी है. यहां के मेडिकल कॉलेज में बुखार के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है. आलम यह है कि पिछले 12 घंटे में भर्ती 80 मरीजों में 35 मरीज वायरल बुखार के हैं. ऐसे में जिले के मेडिकल कॉलेज में सभी बेड फुल हो गए हैं. अब मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर किया जा रहा है.
वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
- जिले में वायरल बुखार अपनी चरम सीमा पर फैला हुआ है.
- यहां के मेडिकल कॉलेज में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
- मेडिकल कॉलेज में 300 बेड के अतिरिक्त बेड भी लगवाए गए हैं.
- आलम यह है कि सभी बेड फुल हो चुके हैं पिछले 12 घंटे में मेडिकल कॉलेज में 35 मरीज वायरल बुखार के हैं.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है लेकिन बुखार के सबसे ज्यादा मरीज इस समय मेडिकल कॉलेज में देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: नगर पंचायत बेलहरा बना गंदगी और जलभराव की पहचान