ETV Bharat / state

कोरोना महामारी में पिता को खोने वाली माही को मिली आर्थिक मदद - शाहजहांपुर के व्यापारियों ने की माही की मदद

यूपी के शाहजहांपुर में कोरोना से पिता की मौत के बाद एक बच्ची आर्थिक संकट से गुजर रही थी. इसकी सूचना मिलने के बाद व्यापारियों ने शनिवार को बच्ची की मदद की. इससे बच्ची का चेहरा खिल उठा. उसने मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

शाहजहांपुर में 10 साल की माही की आर्थिक मदद.
शाहजहांपुर में 10 साल की माही की आर्थिक मदद.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:41 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना से पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रही एक बेटी की खबर मीडिया में चलने के बाद शनिवार को शहर के व्यापारी मदद के लिए आगे आए. माही नाम की बच्ची को स्कूल जाने के लिए साइकिल, राशन और जरूरत की चीजें मुहैया कराई गईं. साथ ही बच्चे का इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन भी करवा दिया गया. आर्थिक मदद मिलने के बाद बच्ची के चेहरे पर मुस्कान खिल आई और उसने मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग इलाके की 10 साल की माही के पिता की 30 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. तंगहाली से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए बेटी ने सड़क पर बैठकर कपड़े बेचे थे और अपनी परेशानी बयां की थी. इसके बाद व्यापारियों ने माही को एक नई साइकिल, परिवार के लिए 3 महीने का राशन और कपड़े मुहैया कराए. व्यापारियों ने बच्ची का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दिया है. साथ ही घर का 3 महीने का बिजली का बिल भी व्यापारियों में चुकाया है. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के परिवारों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार हैं. वहीं, इस मदद के लिए माही ने मीडिया को शुक्रिया कहा है.

मीडिया पर खबर दिखाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. विशेष गुप्ता ने खबर का संज्ञान लेते हुए बच्ची के परिवार वालों को मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के तहत 4000 महीने पेंशन देने की घोषणा की है, जिसको लेकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. माही आर्थिक मदद मिलने के बाद खुश नजर आ रही है.

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना से पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रही एक बेटी की खबर मीडिया में चलने के बाद शनिवार को शहर के व्यापारी मदद के लिए आगे आए. माही नाम की बच्ची को स्कूल जाने के लिए साइकिल, राशन और जरूरत की चीजें मुहैया कराई गईं. साथ ही बच्चे का इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन भी करवा दिया गया. आर्थिक मदद मिलने के बाद बच्ची के चेहरे पर मुस्कान खिल आई और उसने मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग इलाके की 10 साल की माही के पिता की 30 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. तंगहाली से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए बेटी ने सड़क पर बैठकर कपड़े बेचे थे और अपनी परेशानी बयां की थी. इसके बाद व्यापारियों ने माही को एक नई साइकिल, परिवार के लिए 3 महीने का राशन और कपड़े मुहैया कराए. व्यापारियों ने बच्ची का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दिया है. साथ ही घर का 3 महीने का बिजली का बिल भी व्यापारियों में चुकाया है. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के परिवारों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार हैं. वहीं, इस मदद के लिए माही ने मीडिया को शुक्रिया कहा है.

मीडिया पर खबर दिखाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. विशेष गुप्ता ने खबर का संज्ञान लेते हुए बच्ची के परिवार वालों को मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के तहत 4000 महीने पेंशन देने की घोषणा की है, जिसको लेकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. माही आर्थिक मदद मिलने के बाद खुश नजर आ रही है.

पढ़ें- 7th international yoga day: UP में इस बार होगा 'योगी संग योगा', मिलेगा इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.