शाहजहांपुर: कोरोना के चलते लॉकडाउन में जिले का एक रंगकर्मी अपने घर में रहकर पपेट शो के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दे रहा है. खास बात यह है कि रंगकर्मी अकेले ही अलग-अलग आवाज निकालकर कोरोना से बचाव के संदेश लोगों तक भेज रहा है.
वहीं लोग ऐसे वक्त में रंगकर्मी के संदेशों की सराहना कर रहे हैं. चौक कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में रहने वाला रंगकर्मी कप्तान कर्णधार लॉकडाउन के चलते अपने घर पर ही सारा वक्त बिता रहे हैं.
कोरोना वायरस से होने वाली गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने के लिए वह अपने घर पर ही पपेट शो के जरिए लोगों को कोरोना से संबंधित अलग-अलग मैसेज दे रहा है. यह रंगकर्मी अकेले ही अलग-अलग किरदार की आवाज निकालकर एक से एक बेहतरीन संदेश लोगों को दे रहा है.
कप्तान कर्णधार पपेट शो तैयार करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, ताकि लोग कोरोना से होने वाली कोविड-19 बीमारी से बच सके. वहीं लोग भी इस रंगकर्मी के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं.