ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते अपराध को लेकर अधीनस्थों संग की बैठक - पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर

यूपी के शाहजहांपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर समस्त एएसपी, सीओ, एसएचओ, एसओ के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. बैठक में एसपी ने बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए गए.

बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक.
बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:09 PM IST

शाहजहांपुर : प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामले प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसी क्रम में अपराध को नियंत्रण करने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा मीटिंग की.

उन्होंने कहा अपराधियों द्वारा अपराध कारित कर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को धारा 14 (1) के अंतर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र व प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित करें. अपराध की रोकथाम के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त व चेकिंग करें. विशेषकर तीन सवारी व घुमंतू जातियों की चेकिंग जरूर करें. लंबित विवेचना, जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण करें. साथ ही महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता दिखाते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए.

बैठक में एसपी ने कहा कि लूट, चोरी वाले अपराधों का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. माल बरामदगी का एक एलबम तैयार करें, जिसमें माल का फोटो व अन्य डिटेल लिखें तथा माल मुकदमाती का शीघ्र निस्तारण कर उनके स्वामी को उपलब्ध कराया जाए. माफियाओं, गैंगस्टर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें. अवैध शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि थाना, पुलिस लाइन में निष्प्रयोजन भवन, बैरक आदि इमारतों की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें, ताकि उनका जीर्णोद्धार अथवा अन्य कार्रवाई की जा सके. प्रधान लिपिक को पुलिस कर्मियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम के पुरस्कृत करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि उनको पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए. 107/116 सीआरपीसी व 117 सीआरपीसी के अंतर्गत पाबंद व्यक्तियों द्वारा उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध 122 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

शाहजहांपुर : प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामले प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसी क्रम में अपराध को नियंत्रण करने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा मीटिंग की.

उन्होंने कहा अपराधियों द्वारा अपराध कारित कर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को धारा 14 (1) के अंतर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शीघ्र व प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित करें. अपराध की रोकथाम के लिए नियमित रूप से पैदल गश्त व चेकिंग करें. विशेषकर तीन सवारी व घुमंतू जातियों की चेकिंग जरूर करें. लंबित विवेचना, जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण करें. साथ ही महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता दिखाते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए.

बैठक में एसपी ने कहा कि लूट, चोरी वाले अपराधों का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. माल बरामदगी का एक एलबम तैयार करें, जिसमें माल का फोटो व अन्य डिटेल लिखें तथा माल मुकदमाती का शीघ्र निस्तारण कर उनके स्वामी को उपलब्ध कराया जाए. माफियाओं, गैंगस्टर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें. अवैध शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि थाना, पुलिस लाइन में निष्प्रयोजन भवन, बैरक आदि इमारतों की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें, ताकि उनका जीर्णोद्धार अथवा अन्य कार्रवाई की जा सके. प्रधान लिपिक को पुलिस कर्मियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम के पुरस्कृत करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि उनको पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए. 107/116 सीआरपीसी व 117 सीआरपीसी के अंतर्गत पाबंद व्यक्तियों द्वारा उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध 122 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.