शाहजहांपुर: आज तक आपने चोरी की कई वारदातें सुनी और देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चोरी की वारदात के बारे में बताएंगे, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. जी हां ये चोरी यूपी के शाहजहांपुर में हुई है. यहां एक व्यापारी के गोदाम से रुपये या जेवर नहीं बल्कि नींबू चोरी हुए है. इतना ही नहीं बल्कि चोर नींबू के साथ लहसुन, प्याज और कांटा-बांट भी चुराकर ले गए. चोरी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है. यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेंचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर ली. व्यापारी के मुताबिक चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें- किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के लिए योगी सरकार ये करने जा रही
वहीं, चोरी की इस वारदात से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही नींबू पानी और शिकंजी की मांग भी बढ़ने लगती है. जबकि इन दिनों नींबू का रेट 300 रुपये तक पहुंच गया है और यहीं नींबू शाहजहांपुर में 280 रुपये किलो बिक रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप