शाहजहांपुर: जिले में इन दिनों पीपल का पेड़ चर्चा में है. इसकी वजह यह है कि सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रहे लोग अब पीपल के पेड़ के नीचे अपना इलाज तलाश रहे हैं. तिलहर कस्बे के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे दो परिवारों के लगभग आधा दर्जन लोग बिस्तर लगा कर रह रहे हैं.
सांस लेने की दिक्कत से जूझ रहे लोगों को अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड नहीं मिला. इस पर उन्होंने ऑक्सीजन की उम्मीद में पीपल के पेड़ के नीचे रहना शुरू कर दिया. इन लोगों का कहना है कि किसी ने उन्हें बताया है कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करता है. इसलिए वे यहां लेटे हैं. अब उनको काफी आराम है.
ये भी पढ़ें: हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर स्ट्रेचर पर मरीज, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वैज्ञानिकों का भी मानना है कि दूसरे पेड़ों के मुकाबले पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. इसी के चलते इलाके के लोगों ने अब पीपल के पेड़ के नीचे अपना इलाज तलाशना शुरू कर दिया है.