शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि कांशीराम कॉलोनी में एक विवाह समारोह चल रहा था. देर रात किसी विवाद को लेकर राहुल उर्फ छोटू ने एक किशोर ओम को गोली मार दी और तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया.
लोगों ने बताया कि शादी समारोह में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा कि छोटू ने औम को गोली मार दी. हत्या की वारदात से बारात में अफरा-तफरी मच गई. गोली मारने के बाद आरोपी राहुल तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया. आनन-फानन में ओम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाद किस बात पर हुआ इसका पता नहीं लग पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी राहुल की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप