शाहजहांपुर: जिले में ब्रांडेड कंपनी की शराब बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उत्पादन बंद होने के बाद यहां के ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है. अपना रोजगार वापस लेने और उत्पादन शुरू करने के लिए कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायकों ने समर्थन किया. कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, थाना रोजा क्षेत्र में भारत की आजादी से पहले शुरू एक कंपनी शराब का उत्पादन करती है. कुछ महीने पहले कंपनी ने अचानक उत्पादन बंद कर दिया और ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. लेकिन, मदद ना मिलने पर अब कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर यूपी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी फैक्ट्री को ठेका पर देना चाहती है. ऐसे में ढाई सौ कर्मचारियों का रोजगार छिन जाएगा. धरना दे रहे कर्मचारियों ने सरकार से मामले में दखल देकर उत्पादन शुरू कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में ब्रांडेड शराब फैक्ट्री ने 400 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार लाखों लोगों को रोजगार देने की बात कर रही है. लेकिन, शाहजहांपुर की कंपनी सैंकड़ों लोगों का रोजगार छीन रही है. कर्मचारियों का ये भी कहना कि कंपनी अगर फैक्ट्री नहीं चलना चाहती है तो कर्मचारियों को एक सम्मानजनक मुआवजा राशि दे. जिससे किसी भी कर्मचारी में रोष ना हो और भविष्य में विषम आर्थिक परिस्थितियों से गुजरना ना पड़े.
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों का रोजगार और रोजी-रोटी छिनने का काम कर रही है. सरकार लगातार मजदूरों को धोखा देने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी कर्मचारियों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका रोजगार वापस नहीं दिया गया और उनकी मांगे नही मानी गई, तो ढाई सौ परिवार के लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और कंपनी की होगी.
यह भी पढ़े-रायबरेली शराबकांड: दोषियों के खिलाफ NSA लगाने के निर्देश, सिर्फ टेट्रा पैक शराब बेचने के आदेश