शाहजहांपुरः विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान किया जाएगा. मतदान के लिए जनपद में भी बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनाव लिए मतदान होगा. एमएलसी के मतदान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट से कड़ी सुरक्षा में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
जनपद में बनाए 10 मतदान केंद्र
एक दिसम्बर को विधान परिषद के चुनावों के लिए जिले में कुल 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिले भर के 3896 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. डीएम की माने तो जिले के सभी 10 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां बड़ी तादाद में पुलिस और पीएसी को लगाया गया है.
सपा-भाजपा प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि पिछले चुनाव में बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार मिश्र ने जीत हासिल की थी. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हरि सिंह ढिल्लों और वर्तमान के शिक्षक एमएलसी संजय कुमार के मिश्र के ही बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
विधान परिषद के होने वाले चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं. 10 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी