शाहजहांपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की देर शाम वैलेंटाइन डे पर आशिकों को जमकर मजा चखाया. वैलेंटाइन डे के दिन एक रेस्टोरेंट में मजनू को कार्यकर्ताओं ने मुर्गा बनवाकर उठक बैठक लगवाई. साथ ही उसके सिर के बालों को चौराहे नुमा काट दिया. इसके साथ ही बजरंग दल ने मजनू से सभी हिंदू बहनों को बहन मानने की कसम खिलाई.
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजेश अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को वैलेंटाइंन डे था. बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे मना रहे आशिकों पर नजर रखे हुए थे. इसी दौरान शहर के एक रेस्टोरेंट में आशिकी करते हुए प्रेमी युगल को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर उन्हें जमकर मजा चखाया. बजरंग दल के पहुंचते ही युवक ने लड़की को मौके से भगा दिया. इसके बाद बजरंग दल ने मजनू सलमान खान को पहले मुर्गा बनाया. उसके बाद उठक बैठक लगवाए. इसके बाद उसके सिर पर चौराहा बनवाया. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी लड़कियां को अपनी बहन मानने की कसम खिलवाई. यह सब नजारा कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
साथ ही बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एक रेस्टोरेंट में अय्याशी कर रहे मजनू को पकड़कर कार्यकर्ताओं ने अपने लिहाज से समझा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात उनके दिमाग में डाल दी गई है. बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी हिंदू लड़कियां उनकी बहने हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढे़ें- Kanpur Dehat Case: शिवपाल यादव बोले- गरीब ब्राह्मण की झोपड़ी जलाकर लखनऊ में जश्न मना रहा भाजपा मंत्रीमंडल