शाहजहांपुर: जिले में पुलिस की 15 सदस्यीय टीम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इसमें शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने लगभग 200 अपात्र लोगों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा था. फिलहाल इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना में धोखाधड़ी करने वाले 5 गिरफ्तार
थाना रोजा और एसओजी टीम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना में धोखाधड़ी कर गबन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार लोगों में तीन लोग सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए डाटा फीडिंग का काम करते थे. जबकि दो लोग जनसुविधा केंद्र पर डाटा कलेक्शन की जानकारी जुटाते थे. यह लोग भूमिहीन किसानों को चिन्हित कर उन्हें लालच देकर उनका आधार कार्ड, बैंक डिटेल लेकर फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट तैयार कर अपात्र को पात्र बनाकर गबन किया करते थे.
इस गिरोह ने लगभग 200 अपात्र लोगों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा था. फिलहाल इनके पास मिले एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. कई डिवाइस, मोबाइल, लैपटॉप, बरामद हुए हैं. फिल्हाल इन पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने अपील की है कि ऐसे लोगों से दूर रहें, जो किसी भी तरीके का लालच देकर आपसे आपकी बैंक डिटेल मांगे. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.