शाहजहांपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक भव्य श्री राम कथा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश और अन्य प्रांतों से लोग राम कथा को सुनने के लिए आएंगे. श्री राम कथा का आयोजन 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज भक्तों को श्री राम कथा सुनाएंगे.
पढ़ेंः- शाहजहांपुर: बीजेपी पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद का कांग्रेस पर जुबानी हमला
दरअसल, शाहजहांपुर के आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक शाहजहांपुर के खिरनी बाग स्थित रामलीला ग्राउंड में एक भव्य राम कथा होने जा रही है. राम कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज भक्तों को कथा सुनाएंगे. इस रामकथा में उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों से लोग शिरकत करेंगे.